सोनभद्र। दुद्धी प्राचीन शिवाजी तालाब के पास स्थित अपने घर पर एक युवक दीवार के छेद में फसाकर लकड़ी तोड़ रहा था।ऐसा वह प्रतिदिन करता था कि बुधवार दोपहर साढ़े 11 बजे दीवार युवक के ऊपर ही गिर गई इससे वह दब गया।युवक दर्द के मारे कराहते हुए छटपटाने लगा।सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ राहत कार्य किया और दीवार के गिरे मलवे को हटवाते हुए युवक को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक का बायां पैर टूट गया है साथ ही शरीर के बाएं हिस्से में गंभीर चोट आई है। पेशे से भुजा का दुकान चलाने वाला युवक शिवम कुमार 18 पुत्र बनारसी लाल सुबह साढ़े 11 बजे अपने आवास पर ठेले पर लगाने वाले दुकान के चूल्हे के लिए लकडिय़ा तोड़ रहा था।यह कार्य पक्की दीवार के सहारे कर रहा था कि इसी दौरान दीवार गिर गई ।