जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को मखदूम शाह अढ़न में स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगों को शासन स्तर पर हो रही पदोन्नति प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 3 योग्य कर्मचारियों के चयन को संगठन की की बड़ी जीत बताया। इस अवसर पर राम आसरे, प्रशांत कुमार, सुनील, अजय, संतोष, मो. फरहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मृतक आश्रित कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न