जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली एवं प्रेरणा ऐप के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 18 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर होगा। इस आशय की जानकारी संघ के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।
21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना 18 दिसम्बर को