अधिवक्ता कल्याण के लिये हरसंभव मदद होगी : सुशील मौर्य


जौनपुर में डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण।


जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा संघ भवन पर अधिवक्ता दिवस मनाया गया जहां आयोजित संगोष्ठी में सर्वप्रथम देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये वक्ताओं ने अधिवक्ताओं की समस्याओं सहित उसके समाधान पर चर्चा किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, वित्त सचिव एवं जीएसटी काउन्सिल के चेयरमैन को भेजा। साथ ही डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, सचिव राज्य कर, कमिश्नर जीएसटी उत्तर प्रदेश को भेजा।


      इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील मौर्य एडवोकेट ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिये प्रोत्साहित के लिये अधिवक्ता कल्याण हेतु हरसंभव मदद प्रदेश एवं जिला स्तर पर करने का आश्वासन दिया। साथ ही एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई देते हुये हर समय खड़े रहने की बात दोहरायी। समस्त कार्यक्रमों का संचालन महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। वहीं इस मौके पर एकत्रित सभी लोगों के प्रति आभार उपाध्यक्ष डा. दिवाकर गुप्त ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, जेके मिश्र, रविन्द्र यादव, प्रमोद मौर्य, अजय मौर्य, सतीश चन्द्र गुप्त, अजय श्रीवास्तव, धीरेन्द्रवीर विक्रम, सीएन चौरसिया, मिथिलेश श्रीवासतव, हरेन्द्र बहादुर सिंह, बैजनाथ प्रसाद, साहेब लाल गुप्त, अमरनाथ सिंह सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।