वाराणसी। केंद्र और प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों, प्रदेश में बढ़ते अपराध, महंगाई और व्यापारियों के शोषण सहित जनमानस की समस्याओं के खिलाफ सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। सपा के पूर्व महानगर महासचिव लालू यादव के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री अग्रसेन पीजी कॉलेज के सामने कार्यकर्ताओं सरकार विरोध हुंकार भरी। इस मौके पर लालू यादव ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है केवल अच्छे दिन का जुमला ही सुनाई दे रहा है जबकि कही अच्छे दिन दिख नहीं रहे है। प्रदेश में बाबाजी मतलब योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह निकम्मी साबित हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद है। व्यापारियों को शोषण चरम पर है। शहर के हर चौराहे पर बेलगाम वसूली जारी है।
कहा कि आने वाले दिनों में मैदागिन से गोदौलिया की ओर व्यापारियों के वाहनों को रोक दिया जायेगा। केवल वीवीआईपी के वाहनों के लिए यह मार्ग सुरक्षित होगा। आरोप लगाया कि मैदागिन से जो रास्ता गोदौलिया की ओर जाने वाले सड़क की चौड़ाई को शहर के मंत्री विधायक अपने कमीशन के लिए चौडी सड़क को संकरी कर दिए। जिससे बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक से गोदौलिया क्षेत्र के व्यापारियों को अपनी दुकान का ताला तीन फीट नीचे हाथ डालकर खोलना पड़ रहा है। बाबाजी की सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह असफल है। कानून व्यवस्था जर्जर है। इस दौरान केंद्र सरकार मुर्दाबाद, पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी आदि नारे भी लगाए। धरने में भाईलाल यादव, अजय, मनोज, विवेक, पारस यादव, दिनेश, संतोष निगम, अशोक नायक आदि मौजूद रहे।