बाल संसद के लिए मतदान नौ को 
वाराणसी। एसओएस बालग्राम के दिशा निर्देशन में चिरईगांव ब्लाक के बराई गांव में बाल संसद के लिए 24 बच्चों ने नामांकन किया है। छह पदों के लिए बाल प्रधान, उप बाल प्रधान, पर्यावरण मंत्री, बाल संरक्षण एवं चाइल्ड लाइन मंत्री, बाल खेलकूद कौशल विकास एवं सांस्कृतिक मंत्री, बाल स्वास्य पोषण व मद्य निषेध मंत्री का पद शामिल है। नामांकन प्रक्रिया बाबा हरिहर नाथ लघु माध्यमिक स्कूल में हुई।

      मुख्य चुनाव आयुक्त दीपक अग्रवाल, आयुक्त वाराणसी मंडल, मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, चुनाव पीठासीन अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, जिला चुनाव पर्यवेक्षक अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी के मार्ग निर्देशन में जनपद के सभी विकास खंड के एक-एक ग्राम पंचायत में बाल संसद के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। एसओएस बालग्राम के निदेशक मनोज मिश्रा ने बताया कि 30 नवम्बर को नाम वापसी, एक दिसम्बर को चुनाव चिह्न का आवंटन, दो से 6 नवम्बर तक प्रचार-प्रसार, 8 दिसम्बर को मतदान, 9 दिसम्बर को मतगणना एवं 10 दिसम्बर को शपथ ग्रहण किया जाएगा।