बीमारी से तंग आकर की खुदकुशी
बड़ागांव। थाना क्षेत्र के बीरापट्टी गाँव के पास ट्रेन से टकराकर 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बडागांव पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के दशनीपुर गाँव निवासी छेदी लाल (65) बीमारी  से तंग आकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के जेब में मिले पाकेट डायरी से वृद्ध की शिनाख्त की। मौके पर पहुंची परिजनों ने बताया किन्तु वृद्ध बीमारी से काफी परेशान होकर आत्महत्या कर लिया।