चोरी के तीन वाहन व कट्टा-कारतूस संग दो शातिर चोर धराये


जौनपुर नगर के कोतवाली परिसर में चोरी के वाहन के साथ पकड़े गये बदमाशों के साथ मौजूद उपनिरीक्षक रामजनम यादव सहित अन्य।


जौनपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ। विभागीय सूत्रों के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मिली सूचना पर रसूलाबाद तिराहे से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक राम यादव उर्फ रामसिंह यादव निवासी अंगुली थाना खुटहन के पास से एक तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुआ। साथ ही उनकी निशानदेही पर 3 मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये वाहन चोरी के हैं।


     धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। दूसरा साथी नन्हे उर्फ ब्रह्म प्रकाश यादव निवासी जेठवारा थाना सरायख्वाजा है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, उपनिरीक्षक रामजन्म यादव चौकी प्रभारी भण्डारी, मुख्य आरक्षी अजय यादव, आरक्षी जितेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण मुरारी यादव, अभय नारायण सिंह शामिल रहे।