डीएम ने रैन बसेरा  का किया  आकस्मिक निरीक्षण

आजमगढ़ । जिलाधिकारी  द्वारा कलेक्टेªेट चैराहा स्थित रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भरत सिंह कर अधिकारी प्रभारी रैन बसेरा उपस्थित रहे। 

   जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा की सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने तथा खिड़कियों एवं आस-पास धूल जमी हुई पायी गयी। इसी के साथ ही  उपस्थित लोगों द्वारा जानकारी दी गयी कि इस रैन बसेरा में जिस कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है, वह कर्मचारी कभी भी उपस्थित नही रहता है, जिसके कारण रात्रि में इस रैन बसेरा का उपयोग नही हो पाता है। यह स्थिति संतोषजनक नही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कर अधिकारी भरत सिंह को स्पष्टीकरण तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। 

   इसी के साथ ही उन्होने कहा कि अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका परिषद आजमगढ़ को यह भी निर्देश दिये कि इसके अतिरिक्त जनपद में स्थित अन्य रैन बसेरों में जिन-जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है तथा उनके प्रभारी अधिकारी का नाम, पदनाम व मोबाईल नम्बर संबंधित पुलिस चैकी पर तत्काल उपलब्ध करायें, जिससे आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा सके। रैन बसेरा में कहीं कोई समस्या आती है तो अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें।