राजातालाब। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में में डेंगू बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता हरीओम दूबे के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधिमंडल की ओर से बुधवार को एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह को मंडलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
संघ की पांच सूत्रीय मांग में सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में डेंगू बुखार के रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से विद्यालयों में जागरूकता शिविर लगाकर डेंगू बुखार की जांच करने, वित्तविहीन एवं निजी विद्यालयों में भी डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए शिविर लगाने, विद्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ग्राम स्तर पर तैनात संबंधित कर्मचारियों को सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश और शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से स्वीकृत गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण अभिलंब कराने की मांग रखी। मांगों को लेकर एसडीएम ने शीघ्र ही डेंगू मलेरिया से रोकथाम, स्वेटर वितरण आदि उपरोक्त मांगों पर आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में हरिओम दुबे, राजकुमार गुप्ता, हरीश चंद्र चौबे, सतीश पांडे, बाबू अली साबरी, धर्मेंद्र कुमार, मुश्ताक अहमद, आदर्श कुमार, मोहम्मद जहांगीर, अधिवक्ता नागेंद्र पटेल, काशीनाथ पटेल, पूजा गुप्ता, तहनियत शेख आदि उपस्थित थे।