दिव्यांगों के अन्दर होती हैं असीमित शक्तियांः अपर जिला जज


जौनपुर के डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते अपर जिला जज मो. फिरोज खान एवं उपस्थित शिक्षक नेता डा. अतुल प्रकाश यादव, मंसू पासवान सहित अन्य।


जौनपुर। दिव्यांगों के अन्दर असीमित शक्तियां होती हैं। आवश्यकता सिर्फ उनकी अन्तरनिहित शक्तियों को प्रशिक्षण के माध्यम से निकालने की है। उक्त बातें अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस पर मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला जज मो. फिरोज खान ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसके पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरूआत की जिसके बाद बैलून फुलाओ, बम में दम, छड़ी दौड़, मटका फोड़, वस्त्र चढ़न, मेंढक दौड़, चम्मच दौड़, टाइम बाल, रस्साकसी, कुर्सी दौड़ सहित तमाम प्रतियोगिताएं हुईं। बैलून फुलाओ में त्रिरत्न पावन, निखिल प्रजापति, लकी यादव प्रथम व चन्दन चौहान, अभिषेक, गोविन्दा सोनकर द्वितीय आये। बम में दम में आदर्श गिरि प्रथम व विवेक निषाद द्वितीय रहे। मटका फोड़ में दृष्टिबाधित बच्चों में गोपाल सरोज प्रथम व मोनू गौतम द्वितीय आये।


     कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नन्द लाल यादव संचालन प्रधानाध्यापक डा. सभाजीत यादव ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी गौतम सोनी, शिक्षक नेता डा. अतुल प्रकाश यादव, सुशील उपाध्याय, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, अरूण मौर्य, डा. आरएन यादव, शशिधर उपाध्याय, डा. पीडी तिवारी, शिवजोर, विजय शर्मा, शक्ति सिंह, शैलेन््रद सिंह, शैलेन्द्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मंसू पासवान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।