वाराणसी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को बीएचयू एनसीसी गु्रप अ के निर्देश पर 89 बटालियन के दो एएनओ, पांच पीआई स्टाफ और 200 कैडेटो द्वारा एक जन जागरण रैली निकाली। जिसमें कैडेटो ने पोस्टर और बैनर के माध्य से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही गंदगी न करने का लोगों को संकल्प दिलाया।
बता दें कि एक से 15 दिसंबर तक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़े के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा। रैली एएसवी इंटर कालेज से दारानगर एवं डीएवी इंटर कॉलेज से लोहटिया बाजार होते हुए मैदागिन तक निकाली गई। वहीं, कैडेटों की अलग-अलग टोलियां बनाकर एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और पीआई स्टाफ के निरीक्षण में कार्य को जमीनी अंजाम देने के लिए निकल पड़े।