जौनपुर। एफादह फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा तीसरा सामूहिक विवाह-निकाह का आयोजन किया गया। नगर के रशीदाबाद में आयोजित कायक्रम में हिन्दू रीति-रिवाज से शुभम-पूनम कोठियावीर, अजय-अनीता शम्भूगंज एवं विजय-आरती गदन अर्जानी का विवाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जहां वर-वधु को आशीर्वाद दिया, वहीं आयोजन समिति के संयोजक जफर मसूद ने उपहार दिया।
इस अवसर पर निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, शेख सलाउद्दीन, इरशाद अहमद मंसूरी, राजन बैंकर, नीरज जायसवाल, असलम शेर खं, मुन्ना राजा, डा. युसूफ अंसारी, डा. एए जाफरी, शशांक सिंह, शहाबुद्दीन राइन, शिव कुमार वर्मा, खालिद खां, जमाल खां, सीबी गुप्ता, अजमत अली, अब्दुल अहद, मोनू खां, शकील मंसूरी, सोनू शेख, सरताज सिद्दीकी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।