गाजे-बाजे के साथ छात्र प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वाराणसी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार से छात्रों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन शुरू कर दिया। नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चली। इस दौरान छात्र प्रत्याशियों ने जुलूस सहित ढोल बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे। हालांकि प्रशासन की सख्त व्यवस्था से सबकुछ सामान्य रहा। चुनाव अधिकारी विजय राय ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे से सायं चार बजे तक नामांकन चलेगी।

     नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसम्बर तथा नाम वापसी के लिए छह दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गयी है। मतदान 13 दिसम्बर को है। उस दिन मतदान स्थल पर विद्यार्थी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों में अध्यक्ष के लिए हर्षिता गुप्ता, उपाध्यक्ष आकाश कुमार, महामंत्री अंकित सोनकर व पुस्तकालय मंत्री पद पर आर्यन सेठ ने नामांकन पत्र दाखिल किया।