गांधीवादी चिंतक राजीव भाई दीक्षित की मनायी गयी पुण्यतिथि


जौनपुर के पूविवि में राजीव भाई दीक्षित की पुण्यतिथि पर छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाते प्रो. विक्रमदेव आचार्य।


जौनपुर। उत्कृष्ट कोटि के शोधार्थी, गांधीवादी चिंतक, स्वदेशी क्रान्तिवीर एवं भारत स्वाभिमान (न्यास) के संस्थापक राजीव भाई दीक्षित को उनके पावन प्राकट्योत्सव एवं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय के छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निवर्तमान संकायाध्यक्ष प्रो. विक्रमदेव आचार्य ने उपस्थित बच्चों को संकल्प दिलाया।


      साथ ही 30 नवम्बर को स्वदेशी दिवस घोषित करने हेतु भारत सरकार से मांग किया। प्रो. आचार्य ने व्यापक राष्ट्रहित, मानवहित, पर्यवारणहित में श्री दीक्षित के बताये लोक कल्याणकारी मार्गदर्शन का अनुसरण करने हेतु सभी राष्ट्रप्रेमियों का आह्वान किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।