गोपी राधा इंटर कॉलेज में फेयर एंड फेस्टिवल महोत्सव सम्पन्न

वाराणसी। रविवार को गोपी राधा बालिका इण्टर कालेज, रवीन्द्रपूरी वाराणसी में फेयर एंड फेस्टिवल नामक भव्य महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक व अन्य क्षेत्रों से सम्बंधित प्रतिष्ठानों के स्टाल भी लगाये गये। महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि एस. सी. लखोटिया एवं  सरिता लखोटिया की अध्यक्षता में हुआ।

      महोत्सव में नुक्कड़ नाटक, रंगोली, चित्रकला, गायन, फैंसी ड्रेस, शिल्प,  मिथिकीय झांकी आदि का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक और गायन ने वहां उपस्थित सभी को मुग्ध कर दिया एवं चित्रकला के माध्यम से विद्यार्थियों ने कागज पर आधुनिक भारत को उकेर कर दिखाया। वही विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल बनाकर विद्यार्थियों ने आधुनिक भारत के वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया।

     इस अवसर पर प्राचार्य डा. मधु साहनी, शिक्षिका रीना सिंह, सविता मनखण्ड, प्रियंका विश्वकर्मा, शालिनी शाह, मनोज कुमार शाह, सलोनी शाह, दीपक विश्वकर्मा, अभिनव, साक्षी कला , सुरभि, वेद प्रकाश, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।