ग्रा.पं.अधिकारी संघ ने वाराणसी आगमन पर प्रांतीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

वाराणसी। गुरुवार की देर रात वाराणसी पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष रजनीकांत त्रिवेदी का ग्राम पंचायत अधिकारी संघ वाराणसी के पदाधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने शिवपुर बाईपास पर फूल मालाएं पहनाकर अपने प्रांतीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया।

    स्वागत करने वालों में जिलाअध्यक्ष वाराणसी सीताराम, महामंत्री हरिवंश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश, संरक्षक अशोक सिंह, उपाध्यक्ष अंकित चौबे, कमलेश सिंह ,अरविंद कुमार वर्मा, चंद्रभान सिंह उपेंद्र दीक्षित, अशोक राजभर, विजय सिंह, कृपाशंकर सहित अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।