हार्ड कॉपी जमा करने को लेकर भटक रहे लोग
वाराणसी। कन्या सुमंगल योजना आनलाइन प्रपत्र भरने के बाद लोग इसके हार्ड कॉपी जमा करने को लेकर परेशान हैं। बताया जाता है कि हार्ड कॉपी न तो खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ली जा रही है और न ब्लॉक मुख्यालय आराजी लाइन पर। राजातालाब के राजकुमार गुप्ता ने बताया कि वे फार्म भरने के बाद इसकी हार्ड कॉपी जमा करने ब्लॉक मुख्यालय गए तो वहां से उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर भेजा गया।

     वह जब खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय ब्लॉक संसाधन केंद्र राजातालाब गए तो वहां से उन्हें विकासखंड मुख्यालय जाने के लिए कहा गया। लोग विभागों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई उनके फार्म की हार्ड कॉपी लेने वाला नहीं है। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता ने बताया कि फार्म उनके कार्यालय पर नहीं जमा की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण भी उनके आवेदन पत्र नहीं ले रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।