वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास डीरेका से निर्मित होकर निकले नए इलेक्ट्रिक इंजन से अर्थिंग कॉपर वायर काट रहे दो चोरों को रेलवे पुलिस फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी तलाशी में पुलिस को सात हजार रुपये मूल्य के कॉपर वायर भी बरामद हुए है।
डीरेका आरपीएफ इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया बीती रात मंडी सब्जी मंडी के समीप खड़े नए इंजनों से दो चोर जिनका नाम पुल्लु कुमार निवासी तुलसीपुर थाना मंडुआडीह तथा प्रधुम्न कुमार गोस्वामी निवासी शिवपुरवा थाना सिगरा को इलेक्ट्रिक इंजन से अर्थिंग वायर काटते हुए हिरासत में लिया गया। जिनके पास से 7000 मूल्य कॉपर वायर बरामद किए गए।