जौनपुर के सिंगरामऊ पुलिस द्वारा पकड़ा गया व्यापारी को जानमाल की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला बदमाश।
जौनपुर। व्यापारी को फोन से जान से मारने की धमकी देकर 5 लाख रूपये फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल व 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार बीते 6 व 7 दिसम्बर को एक व्यापारी से स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू सिंह नामक एक बदमाश द्वारा अपने साथी के साथ टेलीफोन पर जान से मारने एवं 5 लाख रूपये की फिरौती देने की मांग कर दिया गया।
इसकी शिकायत करने पर पुलिस धारा 386 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर वांछित स्वाधीन सिंह उर्फ छोटु सिंह निवासी बबुरा थाना बदलापुर को पकड़ने में लग गयी कि मंगलवार को पीली नदी के पुल के पास दयालापुर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसके पास से बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल, धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल व एक तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरिनाथ भारती प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक महातम राम, आरक्षी अर्जुन यादव, राजू यादव, हरखनाथ यादव, रहमत अली शामिल रहे।