जौनपुर नगर के रामनगर भड़सरा में जरूरतमंद को कम्बल देते अवकाशप्राप्त इंजीनियर शिवमूरत राम एवं लवकुश पटेल एडवोकेट।
जौनपुर। जन सहयोग पब्लिक चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को नगर के रामनगर भड़सरा में स्थित कार्यालय पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैक्ड़ों असहायों, गरीबों, दिव्यांगों, जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाशप्राप्त इंजीनियर शिवमूरत राम एवं संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष लवकुश पटेल एडवोकेट ने किया। इस मौके पर श्री राम ने कहा कि दीन, हीन, दुखी, दरिद्र का यथाशक्ति सहयोग करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। अन्त में अध्यक्ष श्री पटेल ने ठण्ड से बचाव के लिये तमाम लोगों को कम्बल दिया।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह, लालजी पटेल, प्रिंस कुमार, सतीश, प्रेमनाथ, शकुंतला, चन्द्रावती, जावित्री, निर्मला, जानकी, सुशीला, सुरसत्ती, सन्तोषी, रजपत्ती, शीलवती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष अवकाश पटेल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।