जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर टेन हादसा टला


जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक की टूटी पटरी का दृश्य।


जौनपुर। किसान एक्सप्रेस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी लेकिन इसकी जानकारी होने पर यात्रियों सहित विभागीय लोगों में अफरा-तफरी अवश्य मच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के जीआरपी कैण्टीन के सामने प्लेटफार्म नम्बर 1 से एक मालगाड़ी के चले जाने के बाद पटरी चटक गयी। इसी दौरान एक बच्ची द्वारा टूटी पटरी देखे जाने पर जीआरपी को सूचना दी गयी लेकिन इसी दौरान 13007 किसान एक्सप्रेस टूटी पटरी की ओर आने लगी। हालांकि तभी लाल झण्डी दिखाने पर उक्त टेªन टूटी पटरी के नजदीक आकर रूक गयी। इसके बाद दी गयी सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पी.डब्ल्यू.आई. द्वारा उसे ठीक कराया गया जिसके बाद लगभग 30 मिनट बाद उक्त टेªन को आगे के लिये रवाना किया गया। सावधानी के चलते एक टेªन हादसा टल गया लेकिन यात्रियों सहित विभागीय लोगों में अफरा-तफरी देखी गयी।