जिलाधिकारी से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल


जौनपुर में जिलाधिकारी दिनेश सिंह को ज्ञापन सौंपते शिक्षक नेता धर्मेन्द्र यादव।


जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह से मिला। इस दौरान उन्होंने जनपद के शिक्षकों व कर्मचारियों के अवरूद्ध वेतन सहित बीते 28 महीने से 1 अप्रैल 2005 से नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन से अनवरत हो रही 10 प्रतिशत कटौती तथा उनके पेंशन खाते में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा न भेजे जाने को लेकर ज्ञापन दिया। साथ ही कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सम्बन्धित लोगों से पूछने पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलता है जिसे लेकर जनपद के शक्षकों व कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।


     इस पर जिलाधिकारी ने वेतन और अंशदायी पेंशन योजना के मद में हो रही कटौती को लेकर आश्वासन देते हुये कहा कि शीघ्र ही समस्याओं निस्तारण हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह से बात किया जिस पर उन्होंने बताया कि 50 विद्यालय के वेतन बिल पर हस्ताक्षर हो गया है तथा शेष के शीघ्र ही हो जायेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में राजकेशर यादव, रीतेश यादव, मो. रजा खान, रामसूरत वर्मा, राजेश कुमार सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।