जिओ का नेटवर्क खराब होने से उपभोक्ता परेशान


जौनपुर के शीतला चौकियां धाम में जियो कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन करते उपभोक्ता।


जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम सहित अगल-बगल के क्षेत्र पिछले 2 दिन से जिओ का नेटवर्क एकदम खराब हो गया। इसके चलते जियो उपभोक्ताओं को कहीं भी बात करने में दिक्कत हो रही है। साथ ही इण्टरनेट का इस्तेमाल भी लोग नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार चौकियां धाम में जिओ का टावर लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी इस कम्पनी के उपभोक्ता आज परेशान हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि कम्पनी के काल सेण्टर पर फोन करने पर बताया गया कि आपके क्षेत्र में नेटवर्क खराब है जो जल्दी ही ठीक हो जायेगा।


      उपभोक्ताओं का कहना है कि कम्पनी के लोग समस्या का समाधान शीघ्र कराने का केवल आश्वासन दे रहे हैं। क्षेत्र के विनय गिरी, आकाश गिरी, विनय माली, सतीश माली, रंजन दुबे, गौतम गिरी, गणेश माली, गणेश त्रिपाठी सहित तमाम लोगों ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये समस्या का समाधान करने की मांग किया है।