जुलूस निकालकर दुष्कर्म और हत्या की निंदा, भारत विकास परिषद और कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने निकाला मार्च
वाराणसी। हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत का नंगा नाच खेलने वाले हत्यारोपियों को तत्काल फांसी देने और महिलाओं के प्रति समाज में बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को भारत विकास परिषद काशी प्रांत के सदस्यों और कस्तूरबा अर्दली बाजार की छात्राओं ने जुलूस निकाला। इस दौरान महिला चिकित्सक के दुष्कर्मी हत्यारों को तत्काल फांसी देने की मांग उठाई। बुधवार को भारत विकास परिषद काशी प्रात के विभिन्न शाखाओं से 200 से ज्यादा सदस्यों और अर्दली बाजार स्थित कस्तूरबा स्कूल की सैंकड़ों छात्राओं ने हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर जुलूस की शक्ल में चल रहीं थी।

      जुलूस में छात्राओं द्वारा महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो, दोषियों को अविलंब फांसी दो, बलात्कारियों को सजा दो आदि गगनभेदी नारे लगा रही थी। जुलूस अर्दली बाजार स्थित कस्तूरबा विद्यालय से निकलकर पं. दीनदयाल अस्पताल तक निकाला गया। इस दौरान लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर जघन्य दुष्कर्म एवं हत्याकांड का कड़े शब्दों में विरोध किया। इस दौरान डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, ब्रहमानंद पेशवानी, रवि प्रकाश, विजय त्रिपाठी, अवनीश अग्रवाल, शशि श्रीवास्तव, विवेक सहित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं और अध्यापक मौजूद रहे।