वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारी के घर आए मेहमानों के साथ 16 वर्षीय बालक राज लापता हो गया। जिसकी सूचना सिगरा पुलिस को दे दी गई है। वहींं दूसरी घटना पद्मिनी होटल के समीप रहने वाले होमगार्ड की 16 वर्षीय पुत्री लापता हो गई है। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुटी है। खबर लिखे जाने तक कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली थी।
किशोर और किशोरी लापता, रिपोर्ट दर्ज