कोषागार के स्थान पर बैंक से पेंशन देने की घोषणा पर पेंशनर्स कल्याण समिति ने किया विरोध

चंदौली। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति चंदौली उत्तर प्रदेश मंगलवार को केंद्रीय निर्देशानुसार संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश शाखा के जनपद चंदौली द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने से पूर्व रामदल सिंह के अध्यक्षता में बिछियां चंदौली में बैठक संपन्न हुई। बैठक में दिए जाने वाले ज्ञापन के संबंध में चर्चा  की गयी। जिसमें कोषागार के स्थान पर बैंक में पेंशनर्स पेंशन दिए जाने वाले घोषणा का घोर विरोध किया गया।

   बैठक में दीनानाथ शर्मा, नंदलाल, रामबृक्ष तिवारी, रामस्नेही, बजरंगी, कैलाश,मुंशी राम, राजनाथ सिंह, फिरोज, अहमद आदि पेंशनरों ने अपना विचार व्यक्त किया।