आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग द्वारा भारत के गणतंत्र महानायक आधुनिक भारत के युग प्रवर्तक महान शिल्पी विश्वरत्न बाबासाहेब अंबेडकर जी के 64 वा परिनिर्वाण दिवस कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राम बचन पासवान एवं संचालन रामवृक्ष यादव ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिव मोहन शिल्पकार प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहेब का जन्म महुँ मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल 1891सन् में हुआ था।
बाबा साहब का जन्म काल में देश में अनेक कुर्तियों का बोलबाला था सामंतवादी राजा ओ के साथ-साथ धर्म और मजहब के नाम पर पाखंड का बड़ा बोलबाला था ऊंचा नीचा छोटा बड़ा छोटा बड़ा का भेदभाव अपना पैर पूरे भारत में फैलाया हुआ था लेकिन जिससे देश में मनुष्य मानवता का बाटा धार हो रहा था लेकिन इस भारतवर्ष में बाबा साहब का जन्म भारत के गरीब शोषित वंचित वर्गों के लिए नए युग की तरह था हम और हमारे आने वाली पीढ़ी अभी सदा बाबा साहब के मनुष्य मानवता के प्रति किए गए उच्च कार्यों को स्मरण करेंगी। कार्यक्रम में रविंद्र कुमार भरत लाल मद्धेशिया रूपेश कुमार बालचंद्र जैतवारा अजय साहनी अभिषेक शर्मा राजेश कुमार रामप्रताप बरखु बनवासी रामफल अनिल कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।