मछलीशहर में खुले गौशाला का सांसद बीपी सरोज ने किया उद्घाटन


जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र में खुले गौशाला का उद्घाटन करने जाते सांसद बीपी सरोज एवं साथ में मौजूद जिलाधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य।


जौनपुर। मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने स्थानीय क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर में खुले गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगों के बीच सरोज ने आह्वान किया कि गांव का हर व्यक्ति मां अन्नपूर्णा के नाम पर एक रोटी गौ माता को अपने हाथों से खिलायें। इसके दो फायदे हैं। एक उसे पूण्य मिलेगा और दूसरे गौ माता जब अपनी जबान से हथेली को स्पर्श करेंगी तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कई तरह की बीमारी भी दूर होंगी।


      इसी क्रम में जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिये अधिकारियों की टीम बनाकर गांव-गांव जाकर मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के लिये हम शीघ्र काम करेंगे। बता दें कि सांसद श्री सरोज जिस मार्ग से होकर जा रहे थे, उसकी खस्ता हाल देखकर उसे तुरन्त बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया। इस पर उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर सड़क बना दिया जायेगा। मालूम हो कि इस मार्ग की नवीनीकरण के लिये सांसद श्री सरोज ने आने निधि से धन आवंटित किया है। इस अवसर पर राजन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।