सिंगरौली / वाराणसी। गौ संवर्धन और गौ रक्षा के लिए सिगरौली स्थित एमपीईबी रोड बिलौंजी में नौ दिवसीय सकिर्तन और श्रीराम महायज्ञ व श्रीराम कथा अमृत वर्षा का शुभारंभ 4 दिसंबर से आरम्भ होने जा रहा है। श्रीराम महायज्ञ गोपालदास जी महाराज के शिष्य अम्बरीश दास महाराज के सानिध्य में विशाल आयोजन किया गया है।
जिसमें सप्तदिवसीय संगीतमय श्री राम कथा अमृतवर्षा का आयोजन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक काशी से पधारे दिव्य मूर्ति आचार्य किशोर जी महाराज के मुखारविंद से सम्पन्न होगा। कथा व्यास के रूप में किशोर जी महाराज भक्तों को अपने मुखारबिंद से भक्ति का रसपान कराएंगे। कलश शोभायात्रा 4 दिसंबर को निकलेगी। जबकि देवपूजन और हवन 5 दिसंबर को आयोजित किया गया है। यज्ञ की पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का आयोजन 12 दिसंबर को सम्पन्न होगा।