वाराणसी। छावनी परिषद नेहरू पार्क व लाल गिरजाघर के सामने खाली पड़ी जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किग बनवाएगा। इसके लिए डीपीआर बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। वहीं छावनी क्षेत्र के नो पार्किग, जोन में खड़े बस, ट्रक, टैम्पो ट्रैवलर व कार का चालान काटकर जुमार्ना वसूला जाएगा। छावनी परिषद की बैठक में 23 बिंदुओं पर चर्चा की गई। छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्ड नम्बर पांच को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने व क्षेत्र के दो महिला वार्ड को आरक्षित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया।
वहीं, परिषद के कर्मचारी की नौकरी 30 साल या उम्र 50 होने की दशा में उसकी परफार्मेंस की जांच के बाद नौकरी से निकालने लिए कमेटी बनाने पर छावनी परिषद के सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने विरोध किया। छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया। क्षेत्र में अवैध पार्किग रोकने के लिए क्यूआरटी के कर्मचारियों को एक माह तक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र के नो पार्किग जोन में बस, ट्रक खड़ा कराने पर 2500 रु पये, मिनी बस, टैम्पो ट्रैवलर की पार्किग पर 2000 रु पये तथा कार खड़ी करने पर 1500 रु पये का चालान काटे जाने का प्रस्ताव पास किया गया।