फल सब्जी व्‍यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन ने डॉ. प्रियंका रेड्डी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



चंदौली। फल सब्जी व्‍यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शांति मार्च निकाल कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीया गया। अध्यक्ष चौ. नारायण प्रसाद सोनकर ने कहां कि हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के सामूहिक बलात्कार एवं जिंदा जलाकर की गई निर्मम हत्या की फल सब्जी व्‍यवसाई वेलफेयर एसोसिएशन कड़ी भर्त्सना करती है। साथ ही दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करती है। आगे कहा है कि अत्यंत चिंता है कि एक महिला जो किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो और सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती है। इस तरह के कुंठित लोग समाज में रहने योग्य नहीं है।

       सरकार इस घटना के आरोपियों को मृत्युदंड देने के लिए राष्ट्रीय कोर्ट द्वारा कानूनी कार्रवाई को आगे करे। इस मौके पर अध्यक्ष चौ. नारायण प्रसाद सोनकर, मोहन प्रसाद, महेन्द्र परसाद सोनकर, बच्‍चन सोनकर, प्रेम भगत, अमरनाथ, शारदा प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद सोनकर, गिल्लू सरदार, विक्रम सोनकर, त्रिलोकी सोनकर, लालचंद  छेदी, असगर, राजकुमार, मनोज जायसवाल, लालमनी देवी, मन्नी देवी, राजमनी देवी, शुतल देवी, सोनी देवी, मिश्री सोनकर, दीलीप सोनकर, मुकेश  सहित अन्य व्‍यवसायी गण समलीत हुए।