फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में पिछले दिनों हुए पुलिस और ग्रामीणों के बीच गुरिल्ला युद्ध में फंसे निर्दोष ग्रामीणों को राहत देने और उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने के लिए बुधवार को सुहेलदेव सेना का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिला।  इस दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जियालाल राजभर ने जेल में बद निर्दोष ग्रामीणों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

    वहीं, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि निर्दोष और गरीब ग्रामीणों के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। घटना की पुन: जांच कराकर इंसाफ किया जायेगा। इस दोरान जियालाल राजभर, भार्गव, भैयालाल राजभर, लालमन राजभर, उमेश राजभर, बलीराम आदि लोग मौजूद रहे।