जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने देश में लगातार बढ़ती जा रही बलात्कार की घटनाओं पर अपना आक्रोश जताया। नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर एकत्रित छात्रों ने इस घटना की निन्दा किया। साथ ही कहा कि वे इस प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भेज रहे हैं।
इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह, अदिति सिंह, दिव्यांशु सिंह, कौशल सिंह, शैलेश यादव, अंजलि शर्मा, आयुष सिंह सिद्धार्थ, अनिकेत सिंह, सतेन्द्र पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।