वाराणसी। बीएचयू में आल इण्डिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (आइसा) के राज्य सह सचिव कामरेड विवेक कुमार सिंह व बीएचयू आइसा के संयोजक कामरेड पियांगमणि पर पुलिस द्वारा हत्या करने के प्रयास, फर्जी एनकाउंटर में मारने की धमकी, लचर काननू व्यवस्था और पुलिसिया गुण्डागर्दी के खिलाफ लड़ाई शुरु करने के अभियान के तहत बुधवार को बीएचयू के मधुबन पार्क कैफे में प्रेस कांफ्रेंस किया।
इस दौरान आइसा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पासवान ने छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाली पुलिस की बर्बरता को कानून का खुला उल्लंघन व पुलिस की साजिश बताया। कहा कि भारपा सरकार केंद्र स ेप्रदेश तक पुलिस की गुंडागर्दी के दम पर शासन कर रही है। यूपी में रक्षक ही भक्षक बन बैठा है। इसने हत्यारो, बलात्कारियों को बचाकर उल्टे निर्दोष छात्रों, दलिता व अल्पसंख्यकों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है। वहीं, प्रदेश सह सचिव विवेक ने सभी कैंपसो से पुलिस हटाने की मांग के साथ आरोपी दरोगा प्रकाश सिंह पर एफआईआर कर गिरफ्तारी की मांग की। बीएचयू आइसा संयोजक प्रियांक मणि ने कहा कि यह हमला जेएनयू, एलयू, एमयू, डीडीयू के छात्रों पर भी है। जिसके खिलाफ आइसा लंबी लड़ाई लड़ेगा।