रास्ता रोके जाने के विरोध में डीएम दरबार पहुंचीं महिलाएं


जौनपुर के केराकत क्षेत्र में रास्ता रोके जाने की शिकायत करने कलेक्टेट पहुंचीं पीड़ित महिलाएं।


जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र देवकली गांव के लोगों का रास्ता रोके जाने के विरोध में महिलाओं ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही महिलाओं ने बताया कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा जबरदस्ती गांव के लोगों का रास्ता रोका जा रहा है जबकि वह चकमार्ग है। उसका खसरा संख्या 934 है लेकिन बास-बल्ली लगाकर पूर्ण रूप से रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया।


      इतना ही नहीं, विरोध करने पर मारपीट करने पर वे लोग उतारू हो जा रहे हैं। ज्ञापन लेते हुये जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में सुदामा देवी, मनराजी देवी, भनभावती पाल, बबिता देवी, अनसुइया देवी, लालदेई, बेबी देवी, आरती, रीता, दरोगा खैरवार, बच्चे लाल, मनेही सहित तमाम लोग उपस्थित प्रमुख रहे।