रचना विशेष विद्यालय ने निकाली रैली, विराज ने किया रवाना


जौनपुर नगर के रासमण्डल में स्थित रचना विशेष विद्यालय से निकली रैली को रवाना करते विराज ठाकुर।


जौनपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिन जनजागरूकता रैली निकाली गयी जिसको जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिव्यांग बच्चे 'आओ मिलकर करें संकल्प, जनजागरूकता एक विकल्प', 'विशेष शिक्षा आयी है नयी रोशनी लायी है', 'मानव-मानव एक समान, दिव्यांगता का मिटे निशान' सहित अन्य स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। विद्यालय से निकली रैली मानिक चौक, राजा फाटक, अटाला मस्जिद होते हुये शाही किले पर पहुंची जहां श्री ठाकुर ने कहा कि जीवित इंसान तभी जीवित रहता है जब वह समाज में रहने वाले विभिन्न क्षमता वाले व्यक्तियों या बच्चों की सेवा करता है।


     इसी क्रम में जिला महासचिव आनन्द सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके बाद रैली शाही किले से चलकर मानिक चौक होते हुये विद्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस अवसर पर मुख्य समन्वयक सुनील गुप्ता, डा. संतोष सिंह, नितेश सिंह, सचिन यादव, सुनील कुमार, जितेन्द्र, होरेन्द्र, दामिनी यादव, रश्मि, गुलाम अब्बास जैदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। रैली का समापन विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर द्वारा किया गया।