जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में घायल साथी को लेकर आक्रोश जताते शिक्षक नेता अनिल यादव सहित अन्य।
जौनपुर। शिक्षक पर हमले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ गम्भीर हो गया। संघ का एक विशेष दल घायल साथी का उपचार कराने के साथ ही थाने पर पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। बता दें कि बक्शा क्षेत्र के मंगरेसर निवासी आशुतोष तिवारी प्राथमिक विद्यालय शाहपुर सानी विकास खण्ड बदलापुर में कार्यरत हैं। बुधवार को सुबह वे अपने घर से निकले कि रास्ते में बक्खोपुर डड़वा मोड़ के पास पहले से घात लगाये बैठे बदमाश लाठी-डण्डे से पीटना शुरू कर दिये।
शिक्षक को घायल कर फरार हो गये जिसकी जानकारी होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद ब्लाक अध्यक्ष उमेश मिश्रा, मंत्री राय साहब यादव सहित तमाम शिक्षक मौके पर पहुंच गये। सभी एकत्रित होकर जहां घायल का उपचार कराये, वहीं थाने में लिखित तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष श्री यादव ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग किया।