वाराणसी। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रभारी जयराम पान्डेय ने बुधवार को लोहता स्थित पार्टी के जोनल कार्यालय पर पत्र प्रतिनिधयो से वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि राज्य सरकार कि जन विरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लोक दल ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों मे किसान आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया है।
कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों, उन्नाव के ट्रांस गंगा प्रोजेक्ट व मिजार्पुर मे फोर लेन सड़क निर्माण मे अधिग्रहीत की गई उपजाऊ जमीन का चार गुना मुआवजा देने, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य देने, अन्ना पशुओं से किसानों की फसल को बचाने, कर्ज के बोझ से किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याए, धान खरीद केंद्रों में लटके ताले, सरकारी गोदामों से बेचे गए धान के संकर बीजों का खराब निकलने, रबी की बुवाई के समय उन्नतिशील बीज व खाद का अभाव, मिडडे मिल का भ्रष्टाचार, भदोही जनपद के गठन से लेकर आज तक विकास के मद मे केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त अरबों रुपये जिले के आलाधिकारियो से लेकर सांसद, विधायकों की मिलीभगत से घपले घोटाले की सीबीआई से जाँच कराने, पूर्वांचल राज्य का गठन करने, वाराणसी संसदीय क्षेत्र मे विकास योजनाओं में हुये घपले, घोटाले की जाँच सीबीआई से कराने आदि मुद्दे पर लोक दल के जिला व मंडलीय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता 11 दिसम्बर से वाराणसी मंडल मे आन्दोलन करेगे। वार्ता के दौरान वाराणसी, मिजार्पुर मंडल के जिला व मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।