वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में बुधवार को भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन किये। प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में सेंट्रल बार भवन में नामांकन किये। अध्यक्ष तथा महामंत्री समेत 24 पदों के लिए नामांकन हो रहा है। बता दें कि अध्यक्ष पद पर प्रेमशंकर पांडेय, मुरलीधर सिंह, महामंत्री पद पर नागेंद्र सिंह समेत अन्य पदों के प्रत्याशियों ने अपना दावा ठोंक दिया है। नामांकन के बाद पांच दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच और छह दिसम्बर को नाम वापसी के बाद ही बचे प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो सकेगी।
वहीं, बनारस बार का नामांकन नौ दिसंबर से शुरू होगा। प्रत्याशियों ने परिसर में चारों तरफ पोस्टर, कटआउट तथा बैनर लगा रखा है। सेंट्रल बार चुनाव के वरिष्ठ समिति के चेयरमैन दीनानाथ सिंह ने परिसर से बैनर-पोस्टर हटाने के लिए चेतावनी देते हुए प्रत्याशियों को तीन दिन का मौका दिया है।