जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, त्रिलोचन महादेव से सिंचाई खण्ड रजवाहा केराकत नहर में सफाई न होने से नहर में पानी बहना रूक गया। नहर के दोनों तरफ से जंगल जैसा रूप धारण हो गया। इसकी शिकायत होने पर गम्भीरता से लेते हुये विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह ने सिल्ट सफाई कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर नहर विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष कुशवाहा, सहायक अभियंता एचडी राय, जूनियर इंजीनियर राजेन्द्र प्रसाद, सुजीत यादव, शशि बिन्द कुमार, सींच पर्यवेक्षक परमहंस चौबे, फुलवास, सींचपाल राजेश कुमार, अल्ताफ, पंकज सिंह, उदय प्रताप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।